मुंबई में बड़ा हादसा टला! दो मोनोरेल बीच ट्रैक पर फंसी, 782 यात्री सुरक्षित निकाले गए

मुंबई में भारी बारिश के बीच दो मोनोरेल बिजली फेल होने से ट्रैक पर फंस गईं। बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में 782 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, कई को दम घुटने पर इलाज मिला।

Suraj Kumar
2 Min Read

मुंबई: भारी बारिश के बीच मंगलवार को मुंबई की दो मोनोरेल अचानक ट्रैक पर फंस गईं। बिजली गुल होने से यह तकनीकी गड़बड़ी हुई और देखते ही देखते सैकड़ों यात्री डिब्बों में फंस गए। करीब 782 यात्रियों को बचाने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा, जिसमें कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया।

चेंबूर में दम घुटने से घबराए यात्री

चेंबूर के मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच एक मोनोरेल अचानक रुक गई। इस ट्रेन में करीब 582 यात्री सवार थे। बिजली जाने से एसी बंद हो गया और डिब्बों के अंदर दम घुटने जैसी स्थिति बन गई। कई यात्री घबराने लगे। रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें से 14 यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें मौके पर ही इलाज देकर छोड़ दिया गया, जबकि एक यात्री को सायन अस्पताल भेजा गया।

वडाला स्टेशन तक खींचकर लाई गई दूसरी मोनोरेल

इसी दौरान एक और मोनोरेल भी पावर फेल होने से फंस गई। इसमें सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यह ट्रेन तकनीकी टीम की मदद से खींचकर वडाला स्टेशन तक ले जाई गई, जहां से यात्रियों को उतारा गया।

राहत की सांस

भारी बारिश और तकनीकी गड़बड़ी के बीच फंसे यात्रियों को बाहर निकालना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *