दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके घर पर सुबह हुई ‘जनसुनवाई’ के दौरान हमला हो गया। इस हमले में सीएम को हाथ और सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के मुताबिक, एक शख्स जो करीब 40 साल का बताया जा रहा है, सीएम से मिलने पहुंचा और अचानक उन पर हमला कर दिया। पहले उसने सीएम को थप्पड़ मारा, फिर धक्का दिया और बाल खींचे। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे काबू में कर लिया।
हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश साक्रिया के रूप में हुई है। उसकी मां, भानु ने बताया कि राजेश कुत्तों से बेहद लगाव रखता है और सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले—दिल्ली-एनसीआर की स्ट्रे डॉग्स को शेल्टर में शिफ्ट करने—से काफी नाराज था।
हत्या की कोशिश का केस
दिल्ली पुलिस ने राजेश के खिलाफ हत्या की कोशिश, लोक सेवक पर हमला और सरकारी कामकाज में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
CCTV फुटेज में बड़ा खुलासा
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस हमले को ‘सुनियोजित’ बताया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर ने कम से कम 24 घंटे पहले से ही साजिश रचनी शुरू कर दी थी। वह सीएम हाउस के बाहर घूमते हुए नजर आया, वीडियो बनाए और जगह की रेकी की। यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है।
विपक्ष और नेताओं की प्रतिक्रियाएं
- भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा, “हम इस हमले की निंदा करते हैं। डॉक्टर फिलहाल सीएम की जांच कर रहे हैं। यह देखना जरूरी है कि कहीं इस हमले के पीछे राजनीतिक साज़िश तो नहीं।”
- दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि विपक्ष सीएम के काम को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है और इसके पीछे बड़ी राजनीतिक साजिश हो सकती है।
- पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं। हमले की कड़ी निंदा करती हूं। उम्मीद है पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।”
अब क्या करेगा पुलिस?
दिल्ली पुलिस ने इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना है। कमिश्नर एसबीके सिंह खुद इस पूरे मामले की जांच की निगरानी करेंगे।