बॉलीवुड के ‘Hero No.1’ Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja की शादी पर पिछले कुछ सालों से अफवाहों का बाजार गर्म है। अब ताज़ा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Sunita ने ‘क्रूरता और व्यभिचार’ (cruelty and adultery) के आरोप लगाते हुए तलाक की याचिका दाखिल की है।
दोस्तों ने दी सफाई
Govinda के एक करीबी दोस्त ने इन खबरों पर बात करते हुए कहा,
“इनकी शादी को 38 साल हो चुके हैं। हर कपल की तरह इनके भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। बताइए, ऐसा कौन सा कपल है जिसके बीच में मतभेद नहीं होते?”
उन्होंने आगे कहा,
“हां, झगड़े होते हैं, और कई बार काफी तीखे भी। मैं खुद कई बार इन झगड़ों का गवाह रहा हूं। लेकिन वे कभी स्थायी रूप से अलग नहीं होंगे। जब झगड़ा होता है, Govinda अपने दूसरे बंगले में चले जाते हैं और माहौल शांत होने के बाद लौट आते हैं।”
कोर्ट केस की रिपोर्ट्स
Hauterrfly की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Sunita ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी। यह याचिका हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), और (ib) के तहत दायर की गई, जिसमें व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग (adultery, cruelty, desertion) जैसे आरोप लगाए गए हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोर्ट ने Govinda को समन भेजा था, लेकिन उन्होंने जवाब तब दिया जब मई 2025 में “show cause” नोटिस भेजा गया। जून 2025 से दोनों कोर्ट-निर्देशित काउंसलिंग सेशन में शामिल हो रहे हैं। जहां Sunita हर सेशन में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहती हैं, वहीं Govinda के वर्चुअल सेशन में शामिल होने की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
एयरपोर्ट पर पहली झलक
तलाक की खबरों के बीच Govinda को कल शाम एयरपोर्ट पर देखा गया। पैपराज़ी से घिरे होने के बावजूद वे शांत नज़र आए और कैमरों की ओर किस उड़ाते हुए मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट के अंदर चले गए।
फरवरी में दिया था बयान
फरवरी में भी उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आई थीं, जिन पर Sunita ने बयान दिया था:
“Humko, mujhe aur Govinda ko is duniya mein agar koi alag kar de, kisi ka maai ka laal toh saamne aa jaye.”